Bhuvneshwar की चाल में फंसा Finch, Virat Kohli और MS Dhoni भी रह गए हक्के बक्के | वनइंडिया हिंदी

2019-01-18 444

Bhuvneshwar traps Finch (14) plumb in front, so standing out . Well, he was batting way ahead of his crease, Bhuvi nails him in front with a perfect ball. Hit below the knee roll and the umpire sends Finch on his bike. Good bowling and good captaincy by Kohli to give Bhuvi an extended spell, he was putting immense pressure on Finch.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भुवि ने फिंच को उल्लू बना दिया | फिंच अन्दर आती गेदों पर संभल कर खेल रहे थे और भुवि को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दे रहे थे लेकिन भुवि की एक चाल ने फिंच की एकाग्रता को ऐसा छेड़ा की अगली ही गेंद पर उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया | देखिये कैसे भुवि ने किया फिंच का शिकार और कैसे धोनी विराट राह गए हैरान